ऐसे आठ लोग आए कोरोना की चपेट में

10 मार्च: एल ब्लॉक, दिलशाद गार्डन निवासी महिला दुबई से वापस आई।
12 मार्चः जुकाम, बुखार होने पर मौजपुर के मोहल्ला क्लीनिक में जांच कराने पहुंची।
17 मार्चः महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि।
20 मार्चः महिला के भाई और उसकी मां में भी मिला वायरस।
21 मार्चः महिला की दोनों बेटियों को वायरस हुआ।
22 मार्चः मौजपुर मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर को हुआ संक्रमण।
25 मार्चः डॉक्टर की बेटी और पत्नी में मिला संक्रमण।


Popular posts
अरविंद केजरीवाल का दावा है कि दिल्ली सरकार 71 लाख लोगों को राशन पहुंचा रही है। इसके अलावा सुबह-शाम को मिलाकर लगभग 16 लाख लोगों को रोजाना तैयार भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। लेकिन लोगों का कहना है कि अभी भी उन्हें पर्याप्त भोजन और राशन नहीं मिल रहा है।
जैन ने बताया कि मौजपुर के मोहनपुरी इलाके के मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर एक महिला के इलाज के दौरान संक्रमित हो गए थे और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ऐसे में यह आदेश दिए गए थे कि 12 मार्च से 18 मार्च के बीच जो लोग मोहल्ला क्लीनिक में इलाज के लिए आए थे, वह खुद को 14 दिनों तक अपने घरों में सुरक्षित रखें या फिर आसपास के स्वास्थ्य अधिकारी को फोन करें। ऐसे में 800 लोगों का पता चला है जो डॉक्टर से इलाज करवाने के लिए पहुंचे थे।
लखनऊ-
लखनऊ-
जगहों पर राशन की दुकानों पर लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं, लेकिन लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। भोजन और राशन संबंधी शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।