पश्चिमी सीमाओं पर अधिक खतरा-सेना प्रमुख

नई दिल्ली । भारतीय सेना के नए प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने आने वाले समय में सेना का विजन साझा किया। इसी के साथ उन्होंने जानकारी दी कि छह अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर पश्चिमी सीमाओं पर तैनात सेना की इकाई को दिए जाएंगे। दरअसल, यहां से देश को अधिक खतरा है। दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सेना प्रमुख से सवाल किया गया कि क्या राजनीतिक नेतृत्व के कहे अनुसार गुलाम कश्मीर भारत का हिस्सा हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह  एक संसदीय संकल्प है कि पूरा जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा है। यदि संसद ऐसा चाहती है, तो उस क्षेत्र (गुलाम कश्मीर) को भी हमारा होना चाहिए। जब हमें इस दिशा में आदेश मिलेगा हम उचित कार्रवाई करेंगे।
एलओसी पर पाकिस्तान सेना और आतंकियों द्वारा दी गई धमकी पर आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवने ने कहा कि सेना बेहद सक्रिय हैं। खुफिया अलर्ट रोजाना प्राप्त होते हैं और उन्हें बहुत गंभीरता से देखा जाता है। इन अलर्ट के कारण ही हम BAT क्रियाओं के रूप में जाने जानी वाली इन क्रियाओं को विफल करने में सक्षम हैं।
इस दौरान उन्होंने मंत्र देते हुए कहा कि हम आने वाले दिनों में क्वालिटी पर ध्यान देंगी ना की क्वांटिटी पर। फिर चाहे वो सेना के लिए उपकरण खरीदना हो या फिर सेना में जवानों की भर्ती करना। वहीं, सेना में महिला जवानों को शामिल करने पर उन्होंने  कहा कि 6 जनवरी से 100 महिला जवानों के पहले बैच का प्रशिक्षण शुरु कर दिया गया है। 



Popular posts
ऐसे आठ लोग आए कोरोना की चपेट में
राशन तो आ रहा, लेकिन लोगों को नहीं मिल रहा दिल्ली सरकार ने केंद्र से पर्याप्त मात्रा में राशन लिए जाने की बात कही है। राशन की दुकानों पर राशन पहुंच रहा है, लेकिन इसके बाद भी सभी जरूरतमंद लोगों तक राशन नहीं पहुंच पा रहा है।
अरविंद केजरीवाल का दावा है कि दिल्ली सरकार 71 लाख लोगों को राशन पहुंचा रही है। इसके अलावा सुबह-शाम को मिलाकर लगभग 16 लाख लोगों को रोजाना तैयार भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। लेकिन लोगों का कहना है कि अभी भी उन्हें पर्याप्त भोजन और राशन नहीं मिल रहा है।
दिल्ली में राशन बांटने में किया जा रहा है भेदभाव, खाने की गुणवत्ता को लेकर लोग हैं नाराज
जैन ने बताया कि मौजपुर के मोहनपुरी इलाके के मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर एक महिला के इलाज के दौरान संक्रमित हो गए थे और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ऐसे में यह आदेश दिए गए थे कि 12 मार्च से 18 मार्च के बीच जो लोग मोहल्ला क्लीनिक में इलाज के लिए आए थे, वह खुद को 14 दिनों तक अपने घरों में सुरक्षित रखें या फिर आसपास के स्वास्थ्य अधिकारी को फोन करें। ऐसे में 800 लोगों का पता चला है जो डॉक्टर से इलाज करवाने के लिए पहुंचे थे।