ग्वालियर। व्यापार मेला में इस वर्ष होने वाला काईट फेस्टिवल अनूठा होने वाला है। शहर के एक प्रतिभागी एक डोर से 500 पतंगें उड़ाने वाले हैं। इस फेस्टिवल का आयोजन 10 वर्ष से बंधु हम संस्था कर रही है।
मेला संचालक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक नवीन परांडे तथा फेस्टिवल आयोजक संस्था बंधु हम के अमित सेठी ने बताया कि 14 जनवरी को सुबह 10 बजे से काइट फेस्टिवल शुरू होगा। इसमें करीब 200 पुरूष व महिलाएं भाग लेंगे। सेठी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के पंजीयन फार्म राठौर पतंग भंडार कंपू व मुरार के अलावा भारत पेट्रोलियम के मुरार, गोला का मंदिर, डीडी नगर, कंपू, स्टेशन, नाका चंद्रवदनी, ट्रांसपोर्ट नगर, हजीरा व विनय नगर पम्पों पर उपलब्ध हैं।
चुन्नीलाल करेंगे करतब
इस फेस्टिवल में ग्वालियर के चुन्नीलाल कुशवाह पहली बार जयपुर की तरह एक डोर से 500 पतंग उड़ाने का प्रयास करेंगे। इससे पहले एक डोर से 70 पतंगें उड़ाई जा चुकी हैं।
आकर्षक पतंगों का होगा प्रदर्शन
ग्वालियर काइट फेस्टिवल में गुजरात में होने वाली पतंग प्रतियोगिताओं की तरह आकर्षक और विशाल पतंगें भी उड़ाई जाएंगी। डेकोरेटिव केटेगरी में 10 हजार, 7100 और 5100 रुपए के पुरस्कार तथा पुरुषों व महिलाओं की श्पेंच लड़ाओ, ईनाम पाओश् प्रतियोगिता में पुरुषों के लिए 10 हजार, 7100 व 5100 और महिलाओं के लिए 3100, 2100 व 1100 रुपए के नगद पुरस्कार के साथ प्रमाणपत्र भी दिए जाएंगे। साथ ही दूसरे राउंड में पहुंचने वाले प्रतिभागियों को टीशर्ट तथा कैप दिए जाएंगे।
मेला में इस बार उड़ेंगी एक डोर से 500 पतंगें