डॉलर के मुकाबले रुपया आज 10 पैसे की मजबूती के साथ 71.23 के स्तर पर खुला है

ए‎शियाई बाजारों और घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त की वजह से बुधवार के कारोबारह ‎दिन रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 10 पैसे की मजबूती के साथ 71.23 के स्तर पर खुला है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 71.33 के स्तर पर बंद हुआ था।" alt="" aria-hidden="true" />



 


Popular posts
ऐसे आठ लोग आए कोरोना की चपेट में
राशन तो आ रहा, लेकिन लोगों को नहीं मिल रहा दिल्ली सरकार ने केंद्र से पर्याप्त मात्रा में राशन लिए जाने की बात कही है। राशन की दुकानों पर राशन पहुंच रहा है, लेकिन इसके बाद भी सभी जरूरतमंद लोगों तक राशन नहीं पहुंच पा रहा है।
अरविंद केजरीवाल का दावा है कि दिल्ली सरकार 71 लाख लोगों को राशन पहुंचा रही है। इसके अलावा सुबह-शाम को मिलाकर लगभग 16 लाख लोगों को रोजाना तैयार भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। लेकिन लोगों का कहना है कि अभी भी उन्हें पर्याप्त भोजन और राशन नहीं मिल रहा है।
दिल्ली में राशन बांटने में किया जा रहा है भेदभाव, खाने की गुणवत्ता को लेकर लोग हैं नाराज
जैन ने बताया कि मौजपुर के मोहनपुरी इलाके के मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर एक महिला के इलाज के दौरान संक्रमित हो गए थे और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ऐसे में यह आदेश दिए गए थे कि 12 मार्च से 18 मार्च के बीच जो लोग मोहल्ला क्लीनिक में इलाज के लिए आए थे, वह खुद को 14 दिनों तक अपने घरों में सुरक्षित रखें या फिर आसपास के स्वास्थ्य अधिकारी को फोन करें। ऐसे में 800 लोगों का पता चला है जो डॉक्टर से इलाज करवाने के लिए पहुंचे थे।