उन्नाव केस: आईसीयू में लड़ रही जिंदगी की जंग

यूपी के लखनऊ से एयर लिफ्ट हुई उन्नाव पीडि़ता गुरुवार रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल पहुंची। अस्पताल के आपातकालीन विभाग के आईसीयू में पीडि़ता को भर्ती किया है। पीडि़ता के साथ एक परिजन भी अस्पताल में मौजूद है। शाम करीब 6 बजे लखनऊ से दिल्ली रवाना होने के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर एंबुलेंस पहुंची।


रात 8 बजकर 22 मिनट पर हवाई अड्डे से सफदरजंग अस्पताल तक एंबुलेंस के लिए दिल्ली पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाया था। करीब 100 यातायात पुलिस और 50 पुलिस जवानों की मदद से ग्रीन कॉरिडोर के जरिए पीडि़ता को अस्पताल पहुंचाया। इससे पहले उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा भी अस्पताल पहुंची।


उन्होंने बताया कि वह पीडि़ता से मिलने आई हैं। उन्होंने ये भी कहा कि भले ही उत्तर प्रदेश पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन आयोग इन आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहा है। सफदरजंग अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल के बर्न विभाग के वरिष्ठ डॉ. शलभ की निगरानी में तीन वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ने पीडि़ता का उपचार शुरू कर दिया है।


पीडि़ता का करीब 90 फीसदी शरीर आग की चपेट में आने के कारण उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल अगले 24 घंटे तक वे कुछ भी जानकारी नहीं दे सकते हैं। 


" alt="" aria-hidden="true" />



Popular posts
जगहों पर राशन की दुकानों पर लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं, लेकिन लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। भोजन और राशन संबंधी शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
ऐसे आठ लोग आए कोरोना की चपेट में
दिल्ली में राशन बांटने में किया जा रहा है भेदभाव, खाने की गुणवत्ता को लेकर लोग हैं नाराज
मंडावली, कृष्णा नगर और सोनिया विहार के कई इलाकों में लोगों को राशन न मिलने की शिकायतें सामने आई हैं। मुख्यमंत्री ने भी स्वीकार किया है कि कुछ जगहों से राशन न मिल पाने की शिकायत आ रही है। लेकिन उन्होंने कहा है कि यह शुरुआती दौर की समस्या है। स्कूलों के प्रिंसिपल और अध्यापक इस काम में लगे हुए हैं और जल्दी ही सबको राशन उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
राशन तो आ रहा, लेकिन लोगों को नहीं मिल रहा दिल्ली सरकार ने केंद्र से पर्याप्त मात्रा में राशन लिए जाने की बात कही है। राशन की दुकानों पर राशन पहुंच रहा है, लेकिन इसके बाद भी सभी जरूरतमंद लोगों तक राशन नहीं पहुंच पा रहा है।