हैदराबाद एनकाउंटर: पुलिस को देनी होगी मानवाधिकार आयोग को रिपोर्ट

हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर केस में आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, हैदराबाद पुलिस को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को अपनी रिपोर्ट देनी होगी। नियम के अनुसार, कस्टडी में मौत के मामले में पुलिस को गृह मंत्रालय के द्वारा मानवाधिकार आयोग को पूरा घटनाक्रम बताया जाएगा।


चूंकि संसद सत्र चल रहा हैं इसकारण गृहमंत्री अमित शाह से सवाल पूछे जा सकते हैं। गृह मंत्रालय को तथ्यों के साथ तैयार रहना होगा। हैदराबाद एनकाउंटर पर गृह मंत्रालय की लगातार नजर है। गृह मंत्रालय घटनाक्रम से जुड़े सभी अपडेट की जानकारी ले रहा है। 


इस बीच हैदराबाद में घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम पहुंचकर वहां का जायजा ले रही है। फॉरेंसिक टीम गांधी अस्पताल के पांच विशेषज्ञ शामिल हैं। घटनास्थल की तस्वीरें देखने से पता चलता है कि आरोपियों की डेड बॉडी एक दूसरे से 20 से 30 फीट की दूरी पर पड़ी हुई है। घटनास्थल पर पंचनामा के बाद डेड बॉडी को महबूब नगर जिला अस्पताल ले जाया जाएगा, जहां पर पोस्टमॉर्टम होगा।


बता दें कि शुक्रवार तड़के हैदराबाद पुलिस ने महिला वेटनरी डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या के चार आरोपियों को एक मुठभेड़ में मार गिराया था।आरोपी तब मारे गए जब उन्होंने घटनास्थल से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की। पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने को लेकर उन्हें घटनास्थल लेकर गई थी। 


" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
ऐसे आठ लोग आए कोरोना की चपेट में
राशन तो आ रहा, लेकिन लोगों को नहीं मिल रहा दिल्ली सरकार ने केंद्र से पर्याप्त मात्रा में राशन लिए जाने की बात कही है। राशन की दुकानों पर राशन पहुंच रहा है, लेकिन इसके बाद भी सभी जरूरतमंद लोगों तक राशन नहीं पहुंच पा रहा है।
अरविंद केजरीवाल का दावा है कि दिल्ली सरकार 71 लाख लोगों को राशन पहुंचा रही है। इसके अलावा सुबह-शाम को मिलाकर लगभग 16 लाख लोगों को रोजाना तैयार भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। लेकिन लोगों का कहना है कि अभी भी उन्हें पर्याप्त भोजन और राशन नहीं मिल रहा है।
दिल्ली में राशन बांटने में किया जा रहा है भेदभाव, खाने की गुणवत्ता को लेकर लोग हैं नाराज
जैन ने बताया कि मौजपुर के मोहनपुरी इलाके के मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर एक महिला के इलाज के दौरान संक्रमित हो गए थे और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ऐसे में यह आदेश दिए गए थे कि 12 मार्च से 18 मार्च के बीच जो लोग मोहल्ला क्लीनिक में इलाज के लिए आए थे, वह खुद को 14 दिनों तक अपने घरों में सुरक्षित रखें या फिर आसपास के स्वास्थ्य अधिकारी को फोन करें। ऐसे में 800 लोगों का पता चला है जो डॉक्टर से इलाज करवाने के लिए पहुंचे थे।